
बांसडीह : यूनियन बैंक की बांसडीह शाखा से दस हजार रुपये निकाल कर पैसे की मिलान कर रही महिला से रकम छीनकर भाग रहे एक बदमाश को बांसडीह कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
बैंक खाते से पैसे निकालने एक महिला कुंती अपनी बेटी वंदना के साथ यूनियन बैंक आयी थी. खाते से दस हजार रुपये निकाल कर अपनी पुत्री को गिनने को कहा. तभी अचानक एक युवक ने युवती से पैसा झपट लिया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
वंदना ने भी उसे पकड़कर चिल्लाने लगी. शोर सुनकर वहां मौजूद लोगों ने बदमाश को पकड़ कर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया. उसने अपना नाम शिवजी मिश्र निवासी बलिया बताया. अपने सहयोगी का नाम नथुनी कमकर और बब्लू बताया.
वंदना ने बताया कि ऐसी घटना उसके साथ दूसरी बार हुई है. चार दिन पहले उसने बैंक से पैसे निकाले थे. रास्ते में यह तीन-चार साथियों के साथ उसे फुसलाकर एक सोने की गुल्ली देकर सारे पैसे ले लिए.
उसने कहा कि आज वह पैसा निकाल कर गिन रही थी. अचानक उसके हाथों से पैसे छीनने लगा. तब वह उसे पकड़ कर चिल्लाने लगी. उसे पकड़कर बांसडीह कोतवाली पुलिस थाने ले गयी.