दूसरे कार्ड धारकों को राशन नहीं दे रहे कोटेदार, उपभोक्ता परेशान

  • पूर्ति निरीक्षक कहते हैं कोटेदार के मना करने पर होगी कार्रवाई

दुबहर : सरकार के निर्देश के बावजूद स्थानीय क्षेत्र के कोटेदार अन्य कोटेदार के कार्ड धारकों को राशन नहीं दे रहे हैं. राशन कार्ड वालों के मुताबिक कोटेदारों का कहना है कि शासन कोई भी नियम बनाये लेकिन जिसका जहां कोटे में नाम है वहीं से राशन लेगा.

उनके मुताबिक उन लोगों ने एक यूनियन बनाकर फैसला लिया है. फैसले के मुताबिक कोई भी कोटेदार किसी दूसरे कोटेदार के कार्ड धारकों को राशन नहीं देगा.

कोटेदारों की मनमानी से ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. ग्रामीणों के मुताबिक कुछ कार्ड धारक ग्रामसभा कछुआ के कोटेदार उमाशंकर यादव के यहां राशन लेने पहुंचे तो कोटेदार ने कहा कि यह कार्ड उनके यहां का नहीं है. कोटेदार ने राशन देने से मना कर दिया.

जब लोगों ने बताया कि सरकार के फैसले के मुताबिक कोई किसी भी कोटे की दुकान से राशन ले सकता है. इस पर कोटेदार ने बोला कि उनको कोई आदेश नहीं मिला है.

इस संदर्भ में पूर्ति निरीक्षक दुबहर श्यामनाथ से फोन पर बात करने पर उन्होंने बताया कि यह नियम लागू हो गया है. यदि कोई भी कोटेदार राशन देने से मना करता है तो उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी. (तस्वीर प्रतीकात्मक है.)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’