

बिल्थरारोड : ब्लाक के डवाकरा हाल में खण्ड विकास अधिकारी और सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने ब्लाक के सभी ग्राम पंचायत सचिवों के साथ बैठक की. बैठक में सरकार की मंशा के अनुरुप हर ग्राम में एक माडल शौचालय बनवाने का सख्त निर्देश दिया.


बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाभार्थियों के शौचालय के निर्माण तत्काल पूरा करवाने को कहा. साथ ही, यह भी कहा कि जो लाभार्थी अपना शौचालय पूर्ण नहीं करवाता है उससे धन वसूली की कार्यवाही अमल में लायी जाय.
खण्ड विकास अधिकारी विनय कुमार वर्मा और सहायक विकास अधिकारी पंचायत संजय सिंह ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास पूर्ण होने के बारे में भी समीक्षा की. इसके तहत किश्तों के भुगतान के बावत जानकारी ली गयी.