श्री नरहेजी पीजी कॉलेज में ‘सुरक्षित महिला – सुरक्षित भारत’ विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

नगरा, बलिया. यूपी सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति के तीसरे चरण में जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के निर्देश पर श्री नरहेजी पीजी कॉलेज नरही में शुक्रवार को पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कुल दस रंगकर्मियों ने प्रतिभाग किया. प्रतियोगिता का विषय ‘सुरक्षित महिला – सुरक्षित भारत’ था.

प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्राचार्या डॉ सुशीला सिंह के उद्बोधन से हुआ. प्राचार्या ने अपने संबोधन में कहा कि भारत एक कला प्रधान देश है. यहां की कलाकृतियां दुनिया में प्रसिद्ध है. रंगकर्मी अपने हुनर के बदौलत बालू और रेतो पर भी अपने कला का प्रदर्शन कर रहे है.

इसके बाद एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्वेता सिंह ने प्रतियोगिता के नियम एवं शर्तें बताई. प्रतियोगिता को लेकर प्रतिभागियों में काफी उत्साह देखने को मिला. प्रतियोगिता में बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा नफीसा खातून प्रथम, बीए प्रथम वर्ष के छात्र अमन कुमार, बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा कु आकांक्षा शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. बीएससी द्वितीय की छात्रा सीमा चौहान को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ. निर्णायक मंडल में प्राचार्या डॉ सुशीला सिंह, कार्यक्रम अधिकारी द्वय डॉ श्वेता सिंह व डॉ कृष्ण मोहन सिंह शामिल रहे. डॉ राम जी सिंह, डॉ सुनील दत्त पाण्डेय, धनंजय शर्मा व सुधीर कुमार की भूमिका सराहनीय रही.

(नगरा से संवाददाता संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’