बलिया :होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के लिये आक्सीजन सिलेण्डर उपलब्ध

बलिया. जिलाधिकारी अदिति सिंह के निर्देश पर औषधि निरीक्षक मोहित कुमार दीप ने सहायक आयुक्त औषधि निरीक्षक आजमगढ़ मंडल से संपर्क कर होम आइसोलेशन मे रह रहे मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेण्डर की व्यवस्था कर दी है. मोहित कुमार दीप ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर बलिया आयरन स्टोर बहेरी में 40 बड़े सिलेंडर और 10 छोटे सिलेंडर की व्यवस्था करा दिया गया है.


होम आइसोलेशन मे रहे मरीज, जिनको ऑक्सीजन सिलेण्डर की जरूरत है, वे मरीज का टेस्ट रिपोर्ट, डॉक्टर का पर्चा और आधार कार्ड ले जाकर ऑक्सीजन सिलेण्डर क्रय कर सकता है. आक्सीजन सिलेण्डर लेने के लिये खाली सिलेण्डर देकर व निर्धारित शुल्क के साथ सिलेण्डर लिया जा सकता है. जिनके पास खाली सिलेण्डर नही है वे भी ऑक्सीजन सिलेण्डर क्रय कर सकता है.


उन्होंने बताया कि पॉलिटेक्निक रोड पर स्थिति अशर्फी हॉस्पिटल का भी निरीक्षण किया गया. यहां 15 बेड की व्यवस्था करा दिया गया है जहां कोविड के मरीज एडमिट हो सकते हैं. यहां भी 15 बड़े आक्सीजन सिलेण्डर उपलब्ध करा दिया गया है. पाईप के माध्यम से सभी 15 बेड तक ऑक्सीजन की सप्लाई होगी. इसके अलावा तीन वेंटिलेटर उपलब्ध करवा दिया गया है, जो कार्यशील हैं.

अब 21 वेंटिलेटर संचालित, अशर्फी अस्पताल भी बना कोविड अस्पताल

बलिया. अब जिले में 21 वेंटीलेटर काम करना शुरू कर दिया हैं. इसमें 18 वेंटिलेटर बसंतपुर कोविड अस्पताल में संचालित हैं, जबकि 3 वेंटिलेटर अशर्फी अस्पताल में चल रहे हैं.


मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा ने बताया कि अशर्फी अस्पताल भी अब एल-2 कोविड अस्पताल के रूप में होगा. वहां 15 बेड पर कोविड इलाज की सुविधा है, जिसमें 3 वेंटीलेटर युक्त बेड हैं. इस प्रकार दिन-ब-दिन इलाज की सुविधाओं में बढ़ोतरी हो रही है.
(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’