27 से 31 मार्च तक रामकथा का आयोजन

सुखपुरा(बलिया)। कस्बे के संत यतीनाथ मंदिर परिसर में आगामी 27 मार्च से 31 मार्च तक आयोजित होने वाले हनुमान जयंती समारोह की तैयारी बैठक हुई. समिति के वरिष्ठ सदस्य विमला गुप्ता की अध्यक्षता में मंदिर परिसर में बैठक की गई. जिसमें विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया. प्रांगण की साफ-सफाई, मंदिर का रंग रोगन तथा अगल-बगल के गांव में जनसंपर्क का काम टोली बनाकर जोरों से किया जा रहा है. बैठक में सर्वदेव सिंह, रामाशंकर यादव, प्रवीण सिंह, गणेश जी गुप्ता, जनार्दन उपाध्याय, राजेश्वर सिंह, कन्हैया सिंह ,मिथिलेश सिंह, पप्पू सिंह सोलंकी, डॉक्टर विनय कुमार सिंह, बीरबहादुर सिंह, कैलासी बेचू राम आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’