
रसड़ा, बलिया. रामलीला मैदान के प्रांगण में मंगलम सेवा संस्थान के तत्वधान में शिव गुरु शिव चर्चा महोत्सव का आयोजन किया गया. हजारों महिला श्रद्धालुओं ने शिव महिमा का रसपान किया.
कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि विधायक उमाशंकर सिंह एवं कार्यक्रम के आयोजक विनय कुमार जयसवाल ने भगवान शिव के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर किया.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
कथा वाचक स्वामी अंजनी दास ने शिव महिमा का वर्णन करते हुए कहा की भगवान शिव महादेवों के देव एवम गुरुओं के गुरु है. भगवान शिव के नाम उचारण से ही कष्ट दूर हो जाते है इनका पूजा अर्चन से सब कुछ पाया जा सकता है. इसके पूर्व महिला श्रद्धालुओं द्वारा नगर भ्रमण के दौरान हर हर महादेव के जयकारों से पूरा नगर ही धार्मिक मय रहा. इस कार्यक्रम में जनपद ही नही गैर जनपद के महिला श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही.
(रसड़ा संवाददाता संतोष सिंह की रिपोर्ट)