मनियर, बलिया। साधना फॉउडेशन के बैनर तले शुक्रवार को रक्तदान जागरूकता गोष्ठी का आयोजन मानकीदेवी इण्टर कालेज गोंड़वली माफी मनियर बलिया में किया गया।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए फॉउडेशन स्टेट कोआर्डिनेटर एएन तिवारी ने कहा कि रक्तदान महादान है। उन्होंने छात्रों को रक्तदान से होने वाले फायदे के बारे में बताया।
स्टेट कोआर्डिनेटर ने कहा कि आज भी ग्रामीण अंचलों में रक्तदान को लेकर लोगों में तमाम भ्रांतियां है व हमेशा सशंकित रहते हैं जिससे लोग इस पुनीत कार्य में भागीदारी करने से गुरेज करते हैं। कहा कि एक व्यक्ति के रक्तदान करने से चार लोगों की जिंदगी बच जाती हैं। संगठन के जिला प्रभारी ए के ओझा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रक्त देने का नाम सुनकर लोगों के मन मे डर का महौल बना रहता है। कहीं कुछ हो न जाय जबकि इसके उलट डाक्टरों का कहना है कि रक्तदान करने से हृदयघात का खतरा नहीं रहता। उन्होंने छात्रों से 18 से 50 वर्ष के लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने को कहा।
कालेज के प्रबन्धक अनुप पर्वत, रितेश पान्डेय, सुमीत कुमार ,प्रदीप कुमार तिवारी ने विचार रखा ।इस मौके पर कालेज के प्रधानाध्यापक प्रेम नाथ मिश्रा, विनय पाण्डेय, दीपू धुसिया, वीर बहादुर, सत्येन्द्र प्रसाद, ओमतेन्द्र उपाध्याय ,राजकिशोर पर्वत ,राजनाथ पर्वत, श्रीप्रकाश श्रॊवास्तव ,शिवकुमार ,उमेश वर्मा, वशिष्ठ पर्वत ,वृजविहारी ,राकेश शर्मा, सोनू , हरिन्द्र सहित आदि लोग रहें।
(मनियर संवाददाता वीरेंद्र सिंह की खास रिपोर्ट)