

- राज्य महिला आयोग की सदस्य निर्मला द्विवेदी का आगमन 05 जनवरी को
- लो0नि0वि0 के निरीक्षण भवन के कक्ष संख्या-04 में करेंगी जनसुनवाई
बलिया. उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा मिशन शक्ति फेज-3 के अंतर्गत महिलाओं से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाये जाने तथा महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने के उद्देश्य से तथा आवेदक/आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से जागरूकता शिविर का आयोजन एवं जनसुनवाई के कार्यक्रम को आयोजित किए जाने हेतु राज्य महिला आयोग की सदस्य निर्मला द्विवेदी जी का आगमन जनपद में 5 जनवरी को हो रहा है. उक्त जनसुनवाई कार्यक्रम स्थित लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन के कक्ष संख्या-04 में किया जाएगा.
(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)
