सिर्फ बसपा लड़ती है सर्व समाज के हक की लड़ाई – घूरा राम

बिल्थरारोड (बलिया)। संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर 61 वां परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर मंगलवार को नगर के रामलीला मैदान के प्रांगण में पूर्व मंत्री एव बिल्थरारोड विधान सभा बसपा प्रभारी/प्रत्याशी घूरा राम के नेतृत्व में भव्य श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.

belthara_bsp_1

कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ. अम्बेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया. इस अवसर पर वक्ताओं ने बाबा साहब के कृतित्व व व्यक्तित्व की चर्चा कराते हुए उनके विचारों को आत्मसात कर उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प जताया. श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री घूरा राम ने कहा की बाबा साहब ने गरीबों और दबे कुचले लोगों की हक की लड़ाई लड़ने का काम किया. आज  इसी के बलबूते लोगों को अपना हक़ मिल रहा है. वे गरीबों के मसीहा थे. उन्होंने समता मूलक समाज की स्थापना करने का काम किया. साथ ही हर समाज के लिए उत्थान के लिए संविधान में जगह देने का काम किया और सबको समाज की धारा जोड़ने का काम किया.

उन्होंने कहा कि आज बसपा ही एक ऐसी पार्टी है, जो बाबा साहब के आदर्शों पर चलकर सर्व समाज की हक़ की लड़ाई लड़ती है. इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों से आए बसपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री व बसपा प्रभारी प्रत्याशी घूरा राम को माला पहनाकर स्वागत किया. साथ ही शिवनारायण क्रन्तिकारी व बजरंगी मद्देशिया ने बीजेपी छोड़कर बसपा की सदस्यता ग्रहण किया. श्रद्धांजलि सभा में सुबास राम, विक्रमा मौर्या, जिला पंचायत सदस्य सत्यप्रकाश जायसवाल, धर्मेन्द्र भारती, लल्लन राम, ओमप्रकाश शास्त्री, चैन प्रताप, रिंकू जायसवाल, बच्चा पाण्डेय, अशोक यादव, अरसद मुल्ला, देवानन्द गौतम, मनोज राजभर आदि सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे. इस अवसर पर लोकगीत गायक जीतेन्द्र प्रेमी ने गीत के माध्यम से डॉ. भीमराव अम्बेडकर के व्यक्तित्व एव कृतित्व पर प्रकाश डाला.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’