


सिकन्दरपुर : बेल्थरा रोड मार्ग पर नवरतनपुर चट्टी के समीप मंगलवार की देर शाम गोलगप्पा बेच कर ठेले के साथ अपने घर वापस जा रहे दुकानदार प्रमोद ( 32) निवासी बंशीबाजार को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी.
हादसे में वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. उस दौरान मौके पर जुटे लोगों ने तत्काल उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. घायल की गंभीर स्थिति को देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
