- दूसरे परीक्षार्थी की जगह हाई स्कूल की परीक्षा दे रहा था इंटर पास युवक
बांसडीह : स्थानीय रेवती इण्टर कॉलेज में दूसरे छात्र की जगह परीक्षा दे रहे”मुन्ना भाई” को बांसडीह के SDM और तहसीलदार गुलाब चन्द्रा की टीम ने पकड़ लिया. तहसीलदार की तहरीर पर पुलिस ने तथाकथित मुन्नाभाई के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया.
SDM बांसडीह दुष्यंत कुमार, तहसीलदार बैरिया गुलाब चंद्रा और सेक्टर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार पाठक ने गुरुवार को दिन हाई स्कूल सामाजिक विज्ञान परीक्षा के दौरान रेवती इण्टर कालेज में तलाशी ली.
इस दौरान अमर शहीद श्री कौशल कुमार इण्टर कॉलेज के छात्र विक्रम कुमार चौधरी(रोल नं.2180739) के स्थान पर परीक्षा दे रहे फर्जी परीक्षार्थी मोहित कुमार चौधरी को पकड़ लिया.
पूछने पर मोहित ने बताया कि वह इण्टरमिडिएट पास कर चुका है. विक्रम दिल्ली में कोई नौकरी करता है. उसने बताया कि वह बिना लालच के उसकी जगह परीक्षा दे रहा था.
इस बावत कालेज प्रशासन को जानकारी नहीं है. तहसीलदार ने मोहित को पुलिस के हवाले कर दिया. इसी क्रम में बांसडीह इंटर कॉलेज बांसडीह और अन्य परीक्षा केंद्रों का भी दोनों अधिकारियों ने निरीक्षण किया. इस मामले से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है.