वाहन चेकिंग में एक लाख रुपये बरामद

बैरिया, बलिया.  उड़न दस्ता टीम व पुलिस ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को एक व्यक्ति के पास से करीब एक लाख रुपये बरामद किया. रुपये से जुड़ा दस्तावेज नहीं होने के कारण पैसा जब्त कर अफसरों को सूचना दे दी गयी. बताया जाता है कि बिहार की ओर से आ रही एक पिकअप को टीम ने संदेह के आधार पर रोक लिया. गाड़ी में सवार दोकटी थाना क्षेत्र के चिरंजीछपरा निवासी डब्बू तुरहा के पास से एक लाख रुपये नकद मिला. अधिकारियों ने डब्बू से नकदी से जुड़ा कागजात दिखाने को कहा तो उसने असमर्थता व्यक्त किया. इसके बाद पैसे को जब्त कर लिया गया.

(बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’