बैरिया(बलिया)। थाना क्षेत्र के चकिया गांव के पास बाइक और टैम्पू के टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. घायलों का इलाज बलिया में चल रहा है.
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के विसुनपुरा निवासी विक्की कुमार सिंह 18 पुत्र राजेन्द्र सिंह अपने रिस्तेदारी चकिया में एक बर्थ डे पार्टी में शामिल होने अपने मित्र रानीगंज बाजार निवासी रितेश गुप्ता व गणेश गुप्ता के साथ गया था. लौटते समय रात्रि करीब 9 बजे बैरिया रेवती मार्ग पर चकिया गांव के समीप टैम्पू से टक्कर हो गई. जिसमें विक्की की मौत मौके पर ही हो गई. जबकि रितेश गुप्ता व गणेश गुप्ता बुरी तरह घायल हो गए. बैरिया पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.