बोलेरो ने टेंपो की मारी टक्कर, युवक की मौत

ghazipur jail inmate suicide

बलिया। बेल्थरा रोड मार्ग पर नवरतनपुर चट्टी के समीप सोमवार की रात बोलेरो ने टेंपो में टक्कर मार दी. इस हादसे में टेंपो पलट गई. इसमें सवार छात्र कृष्ण कुमार (19) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं दस छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए पहले प्राथमिक चिकित्सालय ले जाया गया. वहां के चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख उन्हें सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. फिलहाल सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. बताया जाता है कि जिला मुख्यालय पर एनसीसी की दौड़ प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए उभांव से एक दर्जन छात्र टेंपो में सवार होकर जा रहे थे. इसी बीच नवरतनपुर चट्टी के समीप तेज रफ्तार की बोलेरो ने टेंपो में टक्कर मार दी. इससे दोनों वाहन वहीं पलट गया. टेंपो में फंसे छात्र कृष्ण की मौत हो गई.

इस हादसे में घायल अन्य छात्र
प्रवीण कुमार (19) निवासी गौरी सोनाडीह
नीरज मौर्य (17) निवासी सोनाडीह
संदीप मौर्य (16) निवासी दोथगांव
मुन्ना लाल (17) निवासी बालबघार
सोनू कुमार (18) निवासी बालबघार
सत्यजीत देव (17) निवासी हल्दी रामपुर
मनीष गोंड (18) निवासी हल्दी रामपुर
सुनील यादव (18) निवासी हल्दी रामपुर मठिया
विशाल मौर्य (17) निवासी पशुहारी
नीतीश कुमार (16) निवासी सोनाडीह

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’