

दुबहर : स्थानीय थाने के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 31 पर दुबहर थाने की ओर से सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसके तहत दो पहिया और चार पहिया वाहनों की चेकिंग की गई.


वाहनों के इंश्योरेंस, आरसी, प्रदूषण और चालकों के डीएल की जांच की गयी. वहीं दो पहिया वाहनों में चालक के कागजात के साथ हेलमेट पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. साथ ही, लोगों को हेलमेट पहनने की सलाह भी दी जा रही है.
सब-इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि एक दर्जन वाहनों से समन शुल्क काटा गया है जबकि कुछ वाहनों का ई-चालान भी किया गया है. उन्होंने लोगों से हेलमेट पहनने और सुरक्षित वाहन चलाने की अपील की है.