- आपस में पट्टीदार बताये जाते हैं जानपुर मुड़ियारी गांव के तीनों युवक
बांसडीह: बांसडीह थाना क्षेत्र के विद्या भवन नारायणपुर तिराहे के पास पिकअप और मोटरसाइकिल टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी जब कि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
खबर है कि सोमवार की रात 11 बजे बांसडीह कोल्ड स्टोरेज से मनियर की तरफ से पिकअप वाहन (यूपी – 60T- 4907) मनियर जा रही थी. उधऱ, जानपुर मुड़ियारी की तरफ से बजाज डिस्कवर बाइक (यूपी- 60x – 3032) पर तीन युवक बांसडीह की तरफ आ रहे थे.
तीनों मोटरसाइकिलों पर सवार युवकों में जानपुर मुड़ियारी निवासी दिलीप प्रजापति(30), सुजीत प्रजापति(25) और संतोष प्रजापति (28) शामिल थे. बिधाभवन नारायणपुर के पास तिराहे पर पिकअप और बाइक की टक्कर से तीनों युवकों गिर कर छटपटाने लगे.
हादसे के बाद डायल 112 की गाड़ी मौके पर पहुंची और प्रभारी निरीक्षक को सुचना दी. इसके बाद पुलिस टीम के साथ प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह दुर्घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया.
इलाज के दौरान दिलीप प्रजापति की मौत हो गई. शेष दोनों घायल युवकों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. तीनों युवक आपस मे एक ही पट्टीदार है.