


बलिया : डीएम श्रीहरि प्रताप शाही के निर्देशानुसार तकनीकी और गैरतकनीकी पद के लिए करीब दो हजार अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के माध्यम से नौकरी के लिए एक दिवसीय रोजगार मेला 28 जनवरी को सतीश चन्द्र कॉलेज के मैदान में प्रात: 10 बजे आयोजित किया गया है.
इस मेले में विभिन्न क्षेत्रों जैसे सिक्योरिटी, बीमा एजेन्ट, सुपरवाइजर, सेल्स एक्यूजेटिव, सेल्स मार्केटिंग, मैनेजिंग डायरेक्टर, एकाउंटेंट, सेल्स मैनेजर, मशीन ऑपरेटर, सेल्स स्टेनो, कम्प्यूटर ऑपरेटर, दो वर्ष का भारी वाहन चालक के लाइसेंस वाले के लिए संविदा ड्राइवर की नौकरी के अवसर होंगे.
रोजगार मेले में करीब 20 सुप्रसिद्ध कम्पनियां शामिल हो रही हैं. उन्होंने बताया कि टेक्निकल तथा नानटेक्निकल पद के लिए शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक पास, आईटीआई, डिप्लोमा, कौशल विकास इत्यादि क्षेत्रों के बेरोजगार अभ्यर्थी रोजगार पा सकते हैं.

इसमें शामिल होने के लिए बेरोजगार अभ्यर्थियों को अपना बायोडाटा, दो फोटो, सेवायोजन कार्यालय का पंजीयन प्रमाण पत्र तथा अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति साथ लानी होंगी.