रास्ता विवाद को लेकर डेढ़ माह पूर्व हुई मारपीट की घटना में घायल हुए युवक की उपचार के दौरान मौत

नगरा, बलिया. रास्ते के विवाद में डेढ़ माह पूर्व दो पक्षों में हुए मारपीट में गंभीर रूप से घायल 40 वर्षीय युवक की उपचार के दौरान सोमवार को मौत हो गई.

परिजन शव को थाने लाकर पुलिस से दूसरे पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे थे लेकिन समाचार भेजे जाने तक पुलिस मुकदमा दर्ज करने में आनाकानी करती रही.

थाने के सामने सड़क पर रोती बिलखती महिलाएं
थाने के सामने सड़क पर रोती बिलखती महिलाएं

नगरा थाना क्षेत्र के नरही के पंडितपुरा मौजे में 24 अगस्त 2021को सुबह रास्ते के विवाद में दो पक्षों में जमकर मार पीट हो गई, जिसमें दोनों पक्ष के डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. मारपीट में एक पक्ष के 40 वर्षीय परमानंद को गम्भीर चोट आई थी. दोनों पक्ष थाने पर गया किन्तु आरोप है कि पुलिस परमानन्द के पक्ष को थाने से भगा दिया. वहीं दूसरे पक्ष के लोगो का मेडिकल कराने के बाद मुकदमा भी दर्ज कर ली. घायल युवक को परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा ले गए, जहा चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. तभी से घायल युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था. सोमवार को युवक की हालत खराब होने पर सदर अस्पताल से चिकित्सको ने युवक को रेफर कर दिया.

थाने पर जुटी महिलाओं को हटाती पुलिस
थाने पर जुटी महिलाओं को हटाती पुलिस

परिजन मऊ के किसी निजी अस्पताल में लेकर गए लेकिन अस्पताल में भर्ती से पहले ही युवक की मौत हो गई. परिजन युवक के शव को थाने लेकर पहुंचे और प्राथमिकी दर्ज करने की मांग करने लगे. युवक की मौत की जानकारी होते ही दर्जनों पुरुष महिला थाने पर पहुंच गए लेकिन पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने में आनाकानी करती रही. इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार पाठक ने बताया कि कागज की जांच पड़ताल की जा रही है, जो भी वैधानिक कार्यवाही होगी की जाएगी.

(नगरा से संवाददाता संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’