
रसड़ा, बलिया. नगर में प्रस्तावित मुंसिफ न्यायालय का गुरुवार को अपर जिला सत्र न्यायधीश (एडीजे) हुसैन अहमद अंसारी ने न्यायालय परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों से परिसर के अंदर और बाहर के अतिक्रमण को तत्काल हटाने का निर्देश दिया.
मुंसफ न्यायाल की शीघ्र स्थापना किए जाने की शासन की मंशा के अनुरूप परिसर में स्थित पुराने एसडीएम न्यायालय को ही मरम्मत एवं उसकी रंगाई-पुताई कर इसी भवन में फिलहाल न्यायालय की स्थापना की जायेगी. परिसर में अलग से पक्के भवन का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जायेगा. शासन की तेजी से स्थानीय लोगो मे वर्षों से लम्बित मुंसफ न्यायालय जल्द बहाल होने की उम्मीद से खुशी की लहर व्याप्त है.
इस मौके पर उपजिलाधिकारी प्रभुदयाल, क्षेत्राधिकारी एस एन बैस, तहसीलदार प्रभात कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक नागेश उपाध्याय आदि अधिकारी उपस्थित रहे.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
(रसड़ा से रिपोर्टर संतोष सिंह की रिपोर्ट)