छठ महापर्व को लेकर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में घाटों की की गई सफाई- झालर लगाकर सजाया गया घाट

On the occasion of Chhath festival, ghats were cleaned in rural areas including the city - ghats were decorated with fringes.
छठ महापर्व को लेकर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में घाटों की गई सफाई- झालर लगाकर सजाया गया घाट

सहतवार (बलिया). छठ महापर्व को लेकर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में घाटों की साफ सफाई व वेदी आदि का निर्माण शुरू हो गया हैं. शुक्रवार व शनिवार को नगर पंचायत की ओर से बड़ा पोखरा, चैनराम बाबा सरोवर व अन्य घाटों पर साफ, सफाई के साथ सजावट कार्य का शुरूआत किया गया. सुबह से ही लोग घाटों पर वेदी बनाने के लिए जुटे रहें. छठ पर्व का पहला दिन रविवार वह दूसरा दिन सोमवार का है.

 

On the occasion of Chhath festival, ghats were cleaned in rural areas including the city - ghats were decorated with fringes.
चेयरमैन सरिता सिंह व प्रतिनिधि नीरज सिंह गुड्डू ने विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया तथा सभी घाटों पर रंग बिरंगी झालर व लाईट आदि लगाने के कार्य को समय से पहले पूरा करने का निर्देश दिया. इस मौके पर योगेन्द्र सिंह, सुरेश प्रसाद , ध्रुव सिंह आदि थे. उधर खानपुर , कोलकंला आदि गांवों के पोखरा पर भी साफ सफाई का कार्य चल रहा था. कई गांवों में लाइट आदि लगाने का काम हो रहा था.

  • सहतवार से श्रीकांत चौबे की रिपोर्ट

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’