सावन में पहले दिन बारिश से किसानों के चेहरे खिले

मनियर, बलिया. सावन की शुरुआत आंधी तूफान एवं हल्की बारिश के साथ बृहस्पतिवार को हुआ. आंधी तूफान करीब 6 बजे सायं काल बृहस्पतिवार के दिन आया.

 

सावन के महीना शुरू होते ही जहां लोग भक्ति में लीन हो जाते हैं तथा देवाधिदेव महादेव की पूजा अर्चना करने लोग विभिन्न देवालयों में जाते हैं. लेकिन इस वर्ष यूपी एवं बिहार के क्षेत्र में बारिश न होने के कारण सूखा पड़ने के आसार दिख रहे थे.

 

लगभग 15 दिनों से सूर्य की तेज तपिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया था. मानव ही नहीं पशु पक्षी सब व्याकुल थे. कहीं धान की नर्सरी सूख रही थी तो कहीं धान रोपे गए खेत में किसानों को धान में पानी चलाते चलाते दम फूल रहा था. डीजल की महंगाई से अपनी फसल को लेकर किसान काफी चिंतित थे. यह बारिश उनकी चिंता जरूर कुछ कम की वहीं सूख रही फसलों में भी जान आ गई. अभी आकाश में बादल छाए हुए हैं जैसे बारिश के आसार दिख रहे हैं. देवाधिदेव महादेव की कृपा से अब किसानों के चेहरे खिले हुए हैं.

(मनियर संवाददाता वीरेन्द्र सिंह की खास रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’