बेल्थरारोड, बलिया. तहसील क्षेत्र के ससना बहादुर पुर धाम पर संत शिरोमणि श्री श्री 108 स्वामी शिवनारायण स्वामी जी महाराज का 306 वां अवतरण दिवस देश-विदेश से पधारे अनुयायियों की उपस्थिति और विश्वगुरु अमरजीत संत की देखरेख में बुधवार को संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत उनके समाधि स्थल से निकली प्रभात फेरी के साथ हुई। प्रभातफेरी के बाद कारवां समाधि स्थल पहुंचा और एक बार फिर से भजन कीर्तन के कार्यक्रम प्रारंभ हुए। कौन थे स्वामी शिवनारायण जी महाराज।
विश्वगुरु संत अमरजीत साहेब ने बताया कि बलिया जनपद के रसड़ा तहसील अंतर्गत चन्द्रवार गांव में बाघ राय के यहां जन्में स्वामी शिवनारायण स्वामी जी महाराज कम उम्र में ही सत्य की खोज में और ससना बहादुरपुर गांव को अपनी तपःस्थली बना साधना में लीन हो गए। उन्होंने विश्व को शांति, प्रेम और भाईचारा के साथ जीवन जीने का मार्ग दिखाया। उन्होंने अपनी योग- साधना से मुगल शासक मोहम्मद रंगीला के कैद में बिना हाथ लगाए ही गेंहू पीस कर दे दिया जिससे बाद शासक ने माफी मांगी और उसने अन्य कैदियों के साथ जयकारा लगाया।
आज भारत के लगभग सभी प्रांतों सहित नेपाल , वेस्टइंडीज, अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका समेत विश्व के 105 देशों में उनके लाखों अनुयाई हैं। आज के कार्यक्रम के लिए दो दिन पहले से श्रद्धालुओं का आना शुरु हो गया था। देश के विभिन्न हिस्सों व विदेशों से पधारे श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने भोजन किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रुप से शिवनारायण ट्रस्ट के अध्यक्ष कुंवर बहादुर सिंह , मिल्की महंत ललन दास, पलटन दास (नेपाल), धर्मराजानन्द व बाबी(अमेरिका), रूपलाल, सुभाष मास्टर, रघुनाथ जी(आसाम), लल्लन राम (कोलकाता), लल्लन जी, विशाल, नागेश्वर प्रसाद सिंह (नेपाल), बाबूलाल जी, माधव जी (दिल्ली), श्रीपति (पटना), सुभाष यादव (बिहार), जयप्रकाश शर्मा, नंगा व्यास ,राजेश, जनार्दन शर्मा ,गिरिजा,मोहित दास, सुरेश दास, मनोज सिंह, बाबा संतोष दास, मिट्ठू बाबा, बलदेव यादव प्रधान, राजेंद्र सिंह, नव प्रभात सिंह,धंजू यादव, आशुतोष सिंह, रणजीत आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।
(बेल्थरा रोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)