निर्वाचक नामावलियों का अंन्तिम प्रकाशन 02 जनवरी को

बलिया। फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का अर्हता दिनांक 01 जनवरी, 2017 के आधार पर संक्षिप्त पुनरीक्षण-2016 के सम्बन्ध में बैठक अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार सिंघल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ सम्पन्न हुई.

इसे भी पढ़ें – भृगु क्षेत्र के लिए गडकरी ने खोला सौगातों का पिटारा

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 15 सितम्बर, 2016 को होगा, जिस पर दावा/आपत्तिं 31 अक्टूबर तक प्राप्त किया जायेगा. दावे तथा आपत्तिंयों का निस्तारण 05 दिसम्बर, 2016 को किए जाने के पश्चात् 02 जनवरी, 2017 को निर्वाचक नामावलियों का अंन्तिम प्रकाशन कर दिया जायेगा.

इसे भी पढ़ें – गवर्नर ने पूछा सीएम से, रिजवी शपथ क्यों नहीं ले रहे

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल-1412 मतदान केन्द्र, 2409 मतदेय स्थल है, जिस पर 2409 बीएलओ नियुक्ति किये गये है. जनपद में कुल मतदाताओं की संख्या-23,36,432 है, जिसमें पुरूष मतदाता 12,83,973 एवं महिला मतदाता 10,52,421 एवं 38 अन्य है. बताया कि सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल अपने बूथ लेविल एजेन्ट बनाकर उनकी सूची अपने सम्बन्धित ईआरओ व जिला निर्वाचन कार्यालय को शीघ्र प्राप्त करा दें, ताकि मुख्य निर्वाचन अधिकारी को अवगत कराया जा सके. उन्होंने कहा कि बीएलए अपने से सम्बन्धित बीएलओ के संरक्षण में त्रुटियों को चिन्हित करने में सहयोग कर सकते है. उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 18 सितम्बर, 25 सितम्बर, 09 अक्टूबर, 23 अक्टूबर, 2016 को विशेष अभियान चलाकर दावे और आपत्तियां प्राप्त किया जायेगा.

इसे भी पढ़ें – आधार नम्बर उपलब्ध करावें अंत्योदय कार्ड धारक

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’