मऊ में खाई में पलटी स्कार्पियो, दो युवकों की जान गई

breaking news road accident
  • मऊ जिले के मधुबन में पलटी स्कार्पियो, बलिया में पसरा मातम

वाराणसी। शुक्रवार की रात स्कॉर्पियो खाई में पलटने से बलिया के दो युवकों की मौत हो गई. यह हादसा मऊ जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के चकरा बासुनगर गांव के पास हुआ. पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को फोन पर दी. परिजन रोते बिलखते अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया.

बताया जाता है कि चक बासुनगर के पास देर रात स्कार्पियो को गहरी खाई में पलट गई. तेज आवाज सुनकर डा. भीमराव आंबेडकर महाविद्यालय में सो रहे कर्मचारी बाहर निकले तो यह हादसा देख हतप्रभ रह गए.

कर्मचारियों ने ही पुलिस को इतला किया और राहत कार्य में खुद जुट गए. स्कॉर्पियो में फंसे दोनों युवकों को किसी तरह से बाहर निकाला गया. खून से लथपथ युवकों को निकट के स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया गया. वहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

युवकों की शिनाख्त सुपापाली निवासी 24 वर्षीय रंजीत पुत्र हरेंद्र पटेल और 22 वर्षीय विजय पुत्र लाल बहादुर के रूप में हुई. रंजीत मध्यप्रदेश में पॉलिटेक्निक का छात्र था और विजय पेशे से ड्राइवर. दुर्घटनाग्रस्त स्कार्पियो सलेमपुर सांसद प्रतिनिधि की बताई जा रही है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE