26 सितंबर को अग्रसेन जयंती पर निकलेगी शोभायात्रा, अग्रवाल धर्मशाला में होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

बलिया. बलिया के अग्रवाल धर्मशाला में श्री 1008 महाराज अग्रसेन की जयंती मनाने के निमित्त बैठक सम्पन्न हुई जिसमें अग्रवाल समाज के बन्धुओं ने कार्यक्रम हेतु योजना रचना बनाये
ज्ञात हो कि 26 सितंबर को महाराजा अग्रसेन की जयंती है. इस बैठक में महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा की रूपरेखा तैयार हुई.

 

यह छब्बीस सितम्बर को प्रातः 7 बजे से गुरुद्वारा से निकलकर कासिम बाजार, टाउन हॉल, स्टेशन, चौक होते हुए अग्रवाल धर्मशाला पर सम्पन्न होगी. 2 अक्टूबर को अग्रवाल धर्मशाला पर पूरे दिन का सांस्कृतिक कार्यक्रम होना तय हुआ.

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

इस बात की जानकारी अग्रवाल धर्मशाला के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने दी है.
कार्यक्रम का संचालन परमेश्वरनश्री व अध्यक्षता प्
अधिवक्ता रामगोपाल अग्रवाल ने किया.
इस अवसर पर रामगोपाल अग्रवाल, अशोक कुमार अग्रवाल,राधेरमण अग्रवाल, निधेश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, राकेश अग्रवाल पतंजली, श्रीमती वणिका अग्रवाल, श्रीमती निधि अग्रवाल, श्रीमती प्रीति अग्रवाल, कृतिका गर्ग उपस्थित रहीं.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE