दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में एक सीमा तक बिजली-पानी फ्री दिया हुआ है लेकिन यूपी में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर उनसे भी दो कदम आगे निकल गए हैं।
ओमप्रकाश राजभर ने ऐलान किया है कि 2022 में उनकी पार्टी की सरकार बनेगी और सत्ता में आने पर उनकी पार्टी 5 साल के लिए बिजली, इलाज और स्नातकोत्तर तक की शिक्षा फ्री देंगे।
आजमगढ़ जिले के दीदारगंज विधानसभा क्षेत्र के पकरौड गांव में सुभासपा के सेक्टर प्रभारियों की समीक्षा बैठक के दौरान ओपी राजभर ने यह बातें कहीं।
बताते चलें कि ओम प्रकाश राजभर की अगुवाई में बने भागीदारी संकल्प मोर्चा ने हाल में हुए पंचायत चुनावों में पूर्वांचल के कुछ जिलों में संतोषजनक प्रदर्शन किया है, इससे ओपी राजभर के हौसले बुलंद हैं, हालांकि पिछले दिनों असदुद्दीन ओवैसी से करीबी के चलते उन्हें अपने ही समाज के लोगों का गुस्सा भी झेलना पड़ा क्योंकि ओवैसी ने बहराइच में उसी सालारजंग की मजार पर चादर चढ़ाई थी जिसे खुद महाराजा सुहेलदेव ने युद्ध में हरा कर मार डाला था