बलिया नगर से ओम प्रकाश तिवारी को मिला कांग्रेस का टिकट, नामांकन आज

दुबहर, बलिया. कांग्रेस पार्टी द्वारा पूर्वांचल के 27 उम्मीदवारों की सूची में बलिया सदर विधानसभा क्षेत्र से शहीद मंगल पांडेय के पैतृक गांव नगवा निवासी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश तिवारी को प्रत्याशी बनाए जाने से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई.

विदित हो कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश तिवारी 1987 से कांग्रेस पार्टी में सक्रिय राजनीति कर रहे हैं. संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी से स्नातक ओमप्रकाश तिवारी राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेश महामंत्री भी रह चुके हैं. वर्तमान में वह शहीद मंगल पांडेय स्मारक समिति के मंत्री हैं. उन्होंने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्रियों एनडी तिवारी, श्रीपति मिश्र तथा विजय सारस्वत जैसे कांग्रेस के कद्दावर नेताओं आदि के साथ भी कार्य किया है. उनके राजनीतिक गुरु पूर्व मंत्री स्वर्गीय विक्रमादित्य पांडेय रहे हैं. उन्होंने ही उन्हें राजनीति में पदार्पण कराया. कांग्रेस पार्टी द्वारा 361- बलिया नगर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम मैं अपने राजनीतिक गुरु स्वर्गीय विक्रमादित्य पांडेय के आदर्शों पर चलते हुए उनके अधूरे कार्यों को पूरा करूंगा. यदि मुझे बलिया नगर विधानसभा क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद, सहयोग एवं स्नेह प्राप्त हुआ तो मैं बलिया के सर्वांगीण विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा.

 

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’