सिकन्दरपुर : बंशीबाजार चट्टी पर चाय पी रही एक वृद्धा की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गयी. जजौली निवासी लीलावती (60) पत्नी शिव बचन शुक्रवार की शाम को 4 बजे बंशीबजार चट्टी पर किसी दुकान पर बैठ कर चाय पी रही थी.
उस दौरान अचानक अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ी. उनको स्थानीय दुकानदार अचेत अवस्था में सीएचसी सिकंदरपुर ले आए. डॉक्टर ने गह न जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया.
इसकी सूचना स्थानीय पुलिस चौकी को दे दी. करीब एक घंटे बाद सूचना मिलने पर परिवार वाले अस्पताल पहुंचे. वे अपने साथ शव को ले गये.