- इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर में टेलीफोन नंबर 05498-220857 स्थापित
बलिया : जिले में राम मंदिर संबंधी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के संदर्भ में सुरक्षा और कानून व्यवस्था से संबंधित सूचनाएं उच्च अधिकारियों को देने के लिए कलेक्ट्रेट में इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर स्थापित किया गया है. इसका टेलीफोन नंबर 05498-220857 है. सेंटर के नोडल अधिकारी नगर मजिस्ट्रेट ब्रज किशोर दूबे होंगे.
डीएम श्रीहरि प्रताप शाही नियत समय से हाजिर होकर कार्य का संपादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही कर्मचारी लोग अपने प्रतिस्थानी के बाद ही अपना कार्य छोड़ेंगे. अधिकारी और कर्मचारी रजिस्टर में मिली शिकायतें दर्ज कर उसकी तत्काल सूचना नोडल अधिकारी कंट्रोल रूम को देंगे.
उन्होंने ने बताया कि कृष्ण कांत राय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, अशोक कुमार तिवारी कनिष्ठ सहायक जिला उद्यान विभाग और शंभू नाथ चपरासी सिंचाई खंड प्रथम सुबह 06 बजे से अपरान्ह 02 बजे तक ड्यूटी पर होंगे.
वहीं, तिलकधारी जिला समाज कल्याण अधिकारी, सर्वेश कुमार पाठक कनिष्ठ सहायक पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड और छट्ठु राम वर्ग अंदाज सिंचाई खंड प्रथम अपरान्ह 02 बजे से रात्रि 10 बजे तक ड्यूटी देंगे.
इनके अलावा नेपाल राम जिला उद्यान अधिकारी, प्रकाश सिंह कुशवाहा कनिष्ठ सहायक पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड और सरवन राम चौकीदार कलेक्टर कार्यालय रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक कार्य करेंगे. (तस्वीर प्रतीकात्मक है)