नरहीं पुलिस की घेराबन्दी देख मृत हिरन छोड़ भागे

बलिया/गाजीपुर। जनपद के थाना नरही क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम कथरिया के पश्चिम दिशा में गाजीपुर जनपद का ग्राम महेन्द स्थित है, दोनो गांवों के मध्य करीब 6-7 किलोमीटर का दीयर इलाका है, जिसमे दुर्लभ प्रजाति के हिरण बहुतायत संख्या में पाए जाते हैं.

शनिवार की शाम को नरही पुलिस को सूचना मिली कि 7-8 हथियारबन्द लोग उक्त दीयर क्षेत्र में शाम को 3-4 दिन से दिखाई दे रहे हैं, जिनकी गतिविधिया संदिग्ध है. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष नरही परमानन्द द्विवेदी मय पुलिस बल उक्त एरिया में गाड़ाबन्दी किए तभी रात करीब आठ बजे सात-आठ की संख्या मे सशस्त्र लोग एक दुर्लभ प्रजाति के  हिरण का शिकार कर उसे ले जाते दिखाई दिए. पुलिस की आहट पाकर वह सभी शिकारी हिरण को छोड़कर भाग गये. नरही पुलिस द्वारा दीयर क्षेत्र मे फौरन घेराबंदी करके तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन रात व कोहरे का फायदा उठाते हुये सभी हथियारबन्द शिकारी भागने मे सफल रहे. पुलिस द्वारा मृत हिरण को कब्जे मे लेकर अज्ञात लोगों के विरुद्ध वन्य जीव जन्तु संरक्षण अधिनियम की धारा-2/50/51के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज करके पशु चिकित्सक से मृत हिरण का पोस्टमार्टम करवाया गया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’