अब सिकंदरपुर सीएचसी में मरीजों को मिलेंगी आनलाइन इलाज की सुविधा

  • सिकंदरपुर सीएचसी में टेलीमेडिसीन सेंटर का उद्घाटन

सिकन्दरपुर : स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में टेलीमेडिसिन सेंटर का उद्घाटन करते हुए क्षेत्रीय विधायक संजय यादव ने प्राइवेट अस्पतालों जैसी सुविधाएं दिए जाने की बात कही.

उन्होंने बताया कि मरीजों के मर्ज की आनलाइन जानकारी हासिल कर सही दिशा निर्देश दिए जा सकेंगे, जिससे तीमारदार अपने मरीज का इलाज अच्छे ढंग से करा सकेंगे.

उन्होंने बताया कि आनलाइन सुविधा द्वारा मरीज के मर्ज का दूर बैठे डॉक्टरों से सलाह ली जा सकेगी. दिल्ली के अपोलो और एम्स जैसे बड़े अस्पतालों के डाक्टर मरीज का वहीं से इलाज करने के लिए मौके पर मौजूद रहकर दिशा निर्देश दे सकेंगें.

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

 

साथ ही आवश्यकतानुसार मरीजों को उचित स्थान पर बुलाकर इलाज कर सकेंगे. गंभीर रोगों से ग्रस्त गरीब परिवारों के लोगों को निःशुल्क सुविधाएं मिल सकेंगी. इसी मंशा के साथ शासन स्तर पर सीएचसी में भी यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है. उन्होंने बताया कि अभी यह सुविधा सिकंदरपुर और खेजुरी के सीएचसी में शुरू की जा रही है.

इस मौके पर शुभम शर्मा, प्रीतम मिश्रा, चिकित्सा अधिकारी ए.के. तिवारी, डॉ रविंद्र वर्मा, गणेश सोनी, अंजनी यादव, प्रयाग चौहान, मंजय राय, ददन पांडेय, प्रमोद गुप्ता, नारायण पांडेय, ओपी यादव, बिट्टू आदि मौजूद रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE