बिल्थरा रोड (बलिया)। पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की जन्मदिन पर सोमवार को नूरी जामा मस्जिद से बारावफात का जुलूस निकाला गया. जुलूस नूरी जामा मस्जिद से प्रारंभ होकर नगर के मेन रोड से रेलवे चौराहा से अमरुतानी मोहल्ला होते हुए त्रिमुहानी से होकर गंतव्य पर पहुंचकर जलसा के रूप में तब्दील हो गया.
इसे भी पढ़ें – फूल माला पहनाकर किया स्वागत, सुखपुरा में भी निकला जुलूस
इस दौरान तकरीर में मुस्लिम वक्ताओं ने मोहम्मद साहब द्वारा शांति सद्भाव और इंसानियत का पैगाम देने की गुजारिश की. वक्ताओं ने कहा कि मोहम्मद साहब इंसानियत की हिफाज़त के लिए हमेशा हमेशा के लिए प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे. इस मौके पर नरूल होदा , शेख एजाजुद्दीन, गुड्डन खान, अब्दुल गनी, जमीरूलहक, सद्दाम, सब्बू नेता समेत भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल रहे.
इसे भी पढ़ें – सहतवार में पुरानी मस्जिद पर नबी की याद में जलसा