आचार संहिता का उल्लंघन कत्तई मंजूर नहीं – एसपी

गाजीपुर। पुलिस लाइन गाजीपुर में पुलिस अधीक्षक सुभाष चन्द्र दूबे की उपस्थिति में सोमवार को अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक नगर व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सभी क्षेत्राधिकारीगण व सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे.

पुलिस अधीक्षक द्वारा कानून व्यवस्था व आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की गई. पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना है. पुलिस अधीक्षक ने आदेश दिया कि  पुलिस कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों  व आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें जिससे चुनाव के दौरान कोई बाधा न  उत्पन्न हो. पुलिस कप्तान ने सभी थानाध्यक्षो को निर्देश दिया कि क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा भ्रमणशील रहे, जिससे कि किसी भी प्रकार की आपराधिक घटनाएं ना घटित होने पाए.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’