कोई भी गरीब कुपोषण का न हो शिकार : रिचा वर्मा

बलिया : लोगों को जागरूक करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से ददरी मेला में आयोजित जागरूकता शिविर में सोमवार को न्यायधीश पहुंचे. उन्होंने मेले में आये लोगों को कई विषयों को लेकर जागरूक किया.

प्राधिकरण की सचिव रिचा वर्मा ने कहा कि सभी को प्रयास करना चाहिए कोई गरीब कुपोषण का शिकार न हो. उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए सरकार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के जरिये सस्ता राशन दिला रही है. अगर कोई गरीब इससे वंचित है तो उसको लाभ दिलाना सभी का दायित्य है.

वर्मा ने कहा कि इस कोशिश से किसी को भी कुपोषण का शिकार होने से बचाया जा सकता है. शिविर में आने वालों को रिचा वर्मा ने कई विषयों की जानकारी देकर संतुष्ट किया.

सिविल जज जूनियर डिवीजन एफटीसी अरुण कुमार गुप्ता और सिविल जज जूनियर डिवीजन अभिनाश कुमार मिश्रा ने श्रम विभाग और कई योजनाओं के बारे में जानकारी दी.

योजनाओ से सम्बंधित पम्पलेट का वितरण भी किया गया. दीवानी न्यायालय में 14 दिसम्बर को लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की जनकारी दी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’