बलिया रेलवे स्टेशन पर राष्ट्रीय ध्वज की सुध लेने वाला कोई नहीं

बलिया. बलिया जिले की गौरवमई दास्तान पूरा भारत वर्ष जानता है स्वतंत्रता संग्राम में हम अग्रणी य रह चुके हैं और हमारे ही जिले के रेलवे स्टेशन के बाहर तिरंगा लगा हुआ है राष्ट्रीय ध्वज की सुध लेने की फुर्सत ना शासन को है ना प्रशासन को हैं.

बागी बलिया की छवि धूमिल हो रही है. स्टेशन के बाहर लगे ध्वज की दो डोर में से एक डोर टूट चुकी है जिसकी वजह से ध्वज को जिस रूप में फहरना चाहिए उस तरह से फहरने में असमर्थ हो रहा है. कृपया शासन प्रशासन इस विषय पर ध्यान दें इससे हमारे राष्ट्रीय ध्वज के साथ-साथ बलिया की छवि बागी बलिया की छवि धूमिल हो रहे हैं.

( बलिया से ओमप्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE