सीएए से किसी को कोई नुकसान नहीं, भ्रम फैला रहा है विपक्ष

  • हनुमानगंज स्थित भाजपा कार्यालय में सीएए और एनआरसी के संबंध में बैठक

सुखपुरा : क्षेत्र के हनुमानगंज स्थित भाजपा कार्यालय में मंगलवार को सीएए और एनआरसी के संबंध में बैठक कर पार्टी पदाधिकारियों को इसकी जानकारी दी गयी.

बैठक की शुरुआत भाजपा के प्रदेश मंत्री शंकर गिरि ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों पर दीप प्रज्ज्वलन कर की. गिरी ने कहा कि विपक्षी दल सीएए और एनआरसी पर भ्रम फैला रहे हैं.

उन्होंने कहा कि एनआरसी के जरिए देश के लोगों का एक रजिस्टर में पंजीकरण होगा. इससे सरकार को यह पता चलेगा कि देश में कितने और किस जाति-धर्म के लोग हैं. गरीबी कितनी है और उसी आधार पर योजना तैयार की जायेगी. जिससे सबको लाभ मिल सके.

 

 

गिरि ने कहा कि विपक्ष इसका गलत प्रचार कर रहा है.पाकिस्तान में गैर मुस्लिम की संख्या कभी 23 फीसदी थी जो अब घट कर 2.2 फीसदी रह गया है. भारत में मुस्लिम आबादी आठ फीसदी थी, आज 17 फीसदी हो गई है.

क्षेत्रीय महामंत्री देवेंद्र यादव ने कहा कि सीएए कानून भारतीयों के लिए है. इससे किसी को नुकसान नहीं पहुंचने वाला है. इससे पाकिस्तान, बांग्लादेश और आफगानिस्तान में रह रहे प्रताड़ित भारतीय को भारत में लाकर नागरिकता दिलाना है.

जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने कहा कि दस फरवरी तक पूरे जनपद में भाजपा कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगों को इसकी जानकारी देंगे.

 

 

इस मौके पर पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री विनोद यादव, सुरेंद्र सिंह, नन्द लाल सिंह, सुरजीत सिंह, माधव प्रसाद, प्रमोद सिंह, मनोज श्रीवास्तव, सुर्यप्रताप सिंह, शीतांशु गुप्ता, राम जी सिंह, देवब्रत दूबे, मनोज सिंह आदि मौजूद रहे. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जय प्रकाश साहू और संचालन महामंत्री संजय मिश्र ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’