रसड़ा,बलिया. रसड़ा में बिजली के दुरुपयोग और चोरीे की घटनाओं को रोकने के लिए बुधवार को बिजली विभाग ने कई स्थानों पर छापेमारी की. विभाग की विजिलेंस टीम ने छापेमारी कर नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया.
इस संबंध में एसडीओ ने बताया कि भविष्य में जिन लोगों को अवैध रूप से मीटर बाईपास कर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा जाएगा, उन पर भारतीय विद्युत अधिनियम के अंतर्गत कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उनसे पैनल्टि वसूल की जाएगी.