
- छात्र राजनीति से ही निकले नेता देश-प्रदेश की राजनीति में अपनी पहचान बनाये हैं: पटेल
रसड़ा : राजनीति की नर्सरी है छात्र राजनीति, भाजपा है घर जलाई पार्टी. यह बात प्रदेश समाजवादी पार्टी अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मथुरा महाविद्यालय के छात्र संघ के उद्घाटन के दौरान कही.

कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित और दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
उन्होंने कहा कि छात्र राजनीति से ही निकले नेता देश और प्रदेश की राजनीति में अपनी एक अलग पहचान बनाये हुए हैं. भाजपा को संविधान विरोधी करार देते हुए कहा कि बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार चरम पर हैं.
प्रदेश सपा अध्यक्ष ने कहा कि सपा ही ऐसी पार्टी है जो सबके हितों का ख्याल रखती है. प्रदेश में अगली सरकार सपा की बनेगी. जनपद की सभी सीटों पर सपा का कब्जा होगा.
इससे पूर्व अध्यक्ष आनंद यादव, महामन्त्री ईश्वरचंद पुस्तकाध्यक्ष नेहाल अहमद सहित अन्य छात्र नेताओं ने अतिथियों का माल्यार्पण और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य धनन्जय सिंह ने आभार व्यक्त किया.
इस मौके पर पूर्व मंत्री घूरा राम, नारद राय, सनातन पाण्डेय, अरविन्द गिरी, राजमंगल यादव, सुधीर पासवान, गोरख पासवान, मिठाई लाल भारती, अनिल सिंह, राणा प्रताप सिंह, मान सिंह सेंगर, आनोद यादव, गुलजार अहमद ने भी विचार व्यक्त किया.