
बलिया लाइव न्यूज नेटवर्क
लखनऊ। मऊ के गाली कांड के जरिए देश भर सुर्खियों में आए भाजपा से निष्कासित दयाशंकर सिंह की एफआईआर खारिज करने की याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने खारिज कर दी है. अब इस मामले की सुनवाई 8 अगस्त को होगी. मालूम हो कि दयाशंकर सिंह गिरफ्तारी के डर फरार चल रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – बेटी के सम्मान में बलिया बंद का जबरदस्त असर
दयाशंकर की तलाश में छापेमारी का सिलसिला जारी
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
लखनऊ की सीजेएम कोर्ट ने दयाशंकर सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. आरोप है कि दयाशंकर सिंह ने मायावती को गाली दी थी. इस सिलसिले में बलिया समेत कई जगहों पर उनकी तलाश में छापेमारी हो रही है. दयाशंकर ने गिरफ्तारी से बचने और एफआईआर खारिज करने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दायर की थी. जिस पर आज फैसला होना था. यूपी पुलिस दयाशंकर सिंह की तलाश कर रही है. उधर, पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि भले उसे पार्टी से निकाल दिया हो, मगर अंदरखाने मदद की जा रही है. दयाशंकर भाजपा शासित किसी राज्य में छुपा हुआ है. वरिष्ठ बसपा नेता नसीमुद्दीन ने कल बरेली में कहा कि प्रदेश सरकार दयाशंकर सिंह के प्रति साफ्ट कार्नर रखती है. इसीलिए गिरफ्तारी में हीलाहवाली हो रही है,
इसे भी पढ़ें : फायर ब्रांड स्वाति सिंह बन सकती हैं भाजपा का चेहरा
पुलिस को सहयोग करने का भरोसा दिया था
उधर, टाइम्स आफ इंडिया से बातचीत में दयाशंकर ने कहा था कि वे पुलिस और कानून को पूरी तरह से सहयोग करने को तैयार हैं. बशर्ते पहले वे खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें. दयाशंकर के ही शब्दों में बसपा नेता और कार्यकर्ता तो मेरी जीभ काटने की धमकी दे रहे हैं. कुछ ने मेरे सर पर इनाम की घोषणा भी कर रखी है. वैसे, आज तक मुझे एफआईआर की कॉपी भी नहीं मिली थी. मुझे तो मीडिया से ही इसकी जानकारी मिली थी. अब मैं पुलिस को जांच में पूरी तरह से सहयोग करने को तैयार हूं.
इसे भी पढ़ें : बहादुरपुर में रोजगार मेला
- बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
- बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
- बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
- अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
- अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.