बलिया। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हरपुर पुरानी बस्ती में मां दुर्गा मंदिर के पास स्थित घर में तीन माह पहले परिणय सूत्र में बंधे युवक ने जहां फांसी लगाकर जान दे दी, वहीं पर उसकी नवविवाहिता ने विषाक्त पदार्थ खाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली. परिजनों को शुक्रवार को सुबह जानकारी होने पर करूण-क्रंदन शुरू हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दंपति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टरमार्टम के लिए भेज दिया. दोनों की मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.
शहर कोतवाली के हरपुर पुरानी बस्ती में रामवृक्ष गोड़ के 22 वर्षीय पुत्र जितेन्द्र कुमार गोड़ की शादी पहली दिसम्बर 2016 को 20 वर्षीया लक्ष्मी देवी के साथ हुई थी. स्थानीय लोगों की माने तो शादी के बाद पति-पत्नी राजी खुशी साथ रहते थे. परिजनों की माने तो दोनों के बीच किसी बात को लेकर कलह भी नहीं था. गुरुवार की रात सभी परिजन भोजन करके आराम से सोने को चले गए. शुक्रवार को सुबह जब परिजन जगे तो जितेन्द्र की मां ने अपने बेटे को फांसी पर झुलते देखा. उनके तो होशो हवास उड़ गए. अपने पुत्रवधू को आवाज दी तो कोई जवाब नहीं मिला. उसके कमरे की तरफ गई तो वह भी मृत अवस्था में पड़ी हुई थी. रोने चिल्लाने के आवाज सुनते ही मुहल्लेवासी एकत्रित हो गये और 100 नम्बर डॉयल कर सूचना दी. स्थानीय पुलिस ने मौके पर जाकर दंपति के शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वैसे खबर लिखे जाने तक दोनों की मौत एक अबूझ पहेली बनी हुई थी.