बैरिया(बलिया)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छता अभियान की अलख जगाने के बाद हर कोई इस अभियान में शामिल होता नजर आ रहा है. सोमवार को बैरिया के बाबा लक्ष्मण दास द्वाबा राष्ट्रीय इण्टर कालेज में एनडीआरएफ के जवानों ने साफ- सफाई कर अभियान में अपनी सहभागिता दर्ज कराई. एनडीआरएफ की टीम कमांडर इंस्पेक्टर अनिल शर्मा के नेतृत्व में जवानों ने पूरे परिसर की साफ सफाई की. आपदा की स्थिति में बचाव कार्य के लिए जिले में आए एनडीआरएफ के जवान इसी इंटर कॉलेज में रुके हैं. जवानों द्वारा की गई साफ़-सफ़ाई स्थानीय लोगों के लिए काफी प्रेरणा देने वाली रही. जवानों का कहना था कि व्यक्ति जहां रहता है कम से कम वहां आसपास गंदगी नहीं होने दें. इस मौके पर उप निरीक्षक मनीष चौबे, सहायक उपनिरीक्षक दिगंबर सिंह तथा रेस्क्यू अभियान टीम के सभी सदस्य शामिल थे.