बलिया। मऊ के चकरा रेल हाल्ट के समीप रविवार की सुबह ट्रेन से कट कर एक युवक की मौत हो गई. उसके पास से बरामद मोबाइल के जरिए उसकी शिनाख्त भीमपुरा थाना क्षेत्र के सिधौली गांव निवासी महा प्रताप यादव (19) के तौर पर की गई.
इसे भी पढ़ें – नगरा में डाबर के फर्जी कारखाने का भंडाफोड़
बताया जाता है कि महाप्रताप बहराइच नवोदय विद्यालय में इंटर का छात्र था. वह गोरखपुर होते हुए चौरीचौरा एक्सप्रेस ट्रेन से घर लौट रहा था. चौरीचौरा का क्रिड़िहरापुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं है. इसलिए उसे इंदारा जंक्शन पर उतर कर सवारी गाड़ी से वापस क्रिड़िहरापुर रेलवे स्टेशन आना था. आशंका जताई जा रही है कि चकरारोड हाल्ट से आगे ट्रेन के बढ़ते ही वह अपने समान संग ट्रेन के गेट खड़ा होगा. इसी दौरान ट्रेन के चल देने से वह गिर गया.
इसे भी पढ़ें – खस्ताहाल गड़वार पियरिया मार्ग का कोई पुरसाहाल नहीं