आजाद सनातन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष का हुआ बलिया आगमन

National President of Azad Sanatan Sena arrives in Ballia
आजाद सनातन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष का हुआ बलिया आगमन
10 मार्च को प्रस्तावित है सनातन समागम
पैत्रृक गांव नगवा जाकर शहीद मंगल पांडे को किया माल्यार्पण

 

Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page  https://www.facebook.com/ballialivenews

बलिया से केके पाठक

बलिया. जनपद में 10 मार्च को प्रस्तावित सनातन समागम एवं 551 रामचरितमानस वितरण कार्यक्रम की सफलता को लेकर आजाद सनातन सेना के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप पाण्डेय जोगी का बलिया आगमन हुआ. इस अवसर पर उन्होंने गडवार में जंगली बाबा धाम पर महान संतश्री जंगली बाबा का दर्शन पूजन किया.

संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश मिश्र एवं प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सभी आगंतुकों का भव्य स्वागत माल्यार्पण एवं अंग वस्त्र के द्वारा किया गया.

मंदिर के आचार्य राहुल उपाध्याय एवं सतीश उपाध्याय के द्वारा स्वस्तिवाचन एवं पूजा अर्चन किया गया. संदीप पाण्डेय ने दामोदरपुर में प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश पाण्डेय के दरवाजे पर आयोजित कार्यक्रम में सनातन समागम के सफलता को लेकर एवं संगठन के उद्देश्यों से सभी लोगों को अवगत कराते हुए कहा कि आजाद सनातन संत से क्रांति तक एक परंपरा का पालन करते हुए सनातन धर्म को मजबूत करने का काम कर रहा है जिसके लिए पूरे देश में लगातार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं.

इसी श्रृंखला में जौनपुर में 10 मार्च को सनातन समागम का आयोजन किया गया है जिसमें देश के प्रसिद्ध संत गणों का आगमन होने जा रहा है जिसमें प्रमुख रूप से बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री के गुरु स्वामी समर्थ रामदास जी महाराज, हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास, श्रीमुनि फलाहारी दास महाराज, अयोध्या, वृंदावन, हरिद्वार, उज्जैन आदि के प्रमुख संत गणों तथा महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के प्रपौत्र अमित आजाद, महान क्रांतिकारी मंगल पाण्डेय के वंशज नीरज पाण्डेय, अयोध्या के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, बाल योगी सूरज दास (छोटे योगी) आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे. इस अवसर पर 551 रामचरितमानस का वितरण किया जाएगा.

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ के प्रदेश महासचिव राजेश मिश्र ने बताया कि संगठन पूरे देश में हस्ताक्षर अभियान चलाकर गाय की रक्षा, श्रीमद् भागवत गीता एवं रामचरितमानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करने जैसे तमाम मांग करता है जो सनातन धर्म एवं सनातन संस्कृति को मजबूत करता है.

उन्होंने कहा कि 10 मार्च का कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सभी लोग महान एवं अमर क्रांतिकारी मंगल पांडे के जन्म भूमि नगवा गए एवं उनके मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनके वंशज रघुनाथ पाण्डेय को सम्मानित करने का काम किया. तत्पश्चात काशीपुर में आयोजित संगठन के बैठक में रामजी चौबे को बलिया जनपद का जिला अध्यक्ष घोषित किया गया . साथ ही साथ उनकी पूरी कार्यकारिणी की भी घोषणा की गई.

इस अवसर पर अजय त्रिपाठी – राष्ट्रीय प्रभारी, अवध नारायण तिवारी – राष्ट्रीय संगठन मंत्री, शेषमणि पाण्डेय – अध्यक्ष मार्गदर्शक मण्डल, डॉ प्रमोद कुमार सैनी – राष्ट्रीय महासचिव, विष्णु कुमार मिश्र – प्रदेश सचिव, शिवाकांत मिश्र – पूर्वांचल प्रभारी, जितेन्द्र त्रिपाठी “रोहित”- कार्यालय प्रभारी, गिरीश चन्द्र पाण्डेय – जिला महामंत्री जौनपुर, बूटा सिंह, दयाशंकर तिवारी, सत्येंद्र पांडे, रत्नाकर दुबे, आशीष पांडे, सुधीर पांडे आदि तमाम पदाधिकारी गण उपस्थित रहे.

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_

Facebook: https://www.facebook.com/ballialivenews 

Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

Website: https://ballialive.in/

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.

https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’