


श्रीनाथ बाबा मठ के प्रांगण में हुआ नारी शक्ति वंदन
रसड़ा (बलिया). श्रीनाथ बाबा मठ के प्रांगण में नारी शक्ति वंदन सम्मेलन का आयोजन हुआ. सरकार द्वारा चलाई जा रही महिलाओ के उत्थान के योजनाओं पर प्रकाश डाल कर किया जागरूक.
बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी, अध्यक्षता कर रहे महंत कौशलेंद्र गिरी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुनीता श्रीवास्तव, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष नीतू पाण्डेय, विधानसभा प्रभारी अनूप चौबे ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. बतौर मुख्य अतिथि दानिश अंसारी ने महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री जी द्वारा चलाये जा रहे विशेष योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए जितना मोदी सरकार ने काम किया उतना किसी सरकार ने नहीं किया है.
उन्होंने आने वाले लोकसभा चुनाव में पुनः भाजपा को जीता कर प्रधान सेवक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनने का संकल्प दिलाया.
महिला मोर्चा की पूर्व जिला महामंत्री रागिनी सिंह ने सभी नारी शक्तियों को एक स्वर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुनः उनके नेतृत्व में देश को विश्व गुरु बनाने के लिए भाजपा को हर बूथ पर मजबूत बनाने के लिए आवाह्न किया.
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष मृदुला श्रीवास्तव, सुनीता कुशवाहा, रेखा देवी, सोनी देवी, ममता देवी, लाली देवी, मुन्नी देवी, ज्ञान्ति, सीमा देवी, पूनम सिंह, सीमा देवी, रीना देवी, प्रियंका देवी आदि उपस्थित रही. संचालन रागिनी सिंह ने किया.
-
रसड़ा से संतोष सिंह की रिपोर्ट
बलिया लाइव की हर खबर अब आपको Whatsapp पर भी मिल सकती है. अभी तक बलिया लाइव की खबरें आपको फेसबुक, टेलीग्राम – सोशल मीडिया साइट X पर मिलती रही हैं.

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/