नरहीं: अज्ञात शव की हुई पहचान, छानबीन में जुटी पुलिस

नरहीं, बलिया. गोविंद पुर भरौली में मिले शव की शिनाख्त बुधवार की रात में ही पुलिस ने कर दी. अब मौत और शव कैसे गोविंद पुर पहुंचा इसके छानबीन में जुट गई है.

 

बुधवार को दोपहर में गोविंदपुर भरौली में लावारिस शव मिलने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. इसके बाद मृतक की डायरी से उसकी पहचान हो गई.

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

मृतक उपेन्द्र यादव 50 वर्ष निवासी मुहम्मदपुर मटवा थाना बरेसर जिला गाजीपुर के रूप में हुई. परिजनों ने बताया कि उपेन्द्र पशु व्यापारी थे. वह सोमवार को गाय बेचने के लिए घर से निकले थे.

 

बुधवार को सुबह सात बजे फोन कर घर पर बनाएं थे कि बिहार के चौसा में मवेशी बेचकर घर के लिए निकल चुके हैं लेकिन उनका शव बुधवार को ही गोविंदपुर भरौली में मिला. इसके बाद पुलिस ने सूचना दिया तो हम लोग नरहीं थाने पर आए. अब सवाल यह उठता है कि कब कैसे शव यहां तक पहुंचा? वैसे रात में ही सीओ सदर अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए थे.

 

परिजनों के पहुंचने के बाद पुलिस ने पूरी जानकारी ली. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होगा कि उपेन्द्र की मौत कैसे हुई.

 

इस घटना के बाद पशु व्यापारियों में दहशत व्याप्त है. इस घटना से उपेन्द्र यादव के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनकी तीन बेटियां और तीन बेटे हैं पत्नी रीता देवी का रोकर बुरा हाल है.
(नरही से विश्वंभर प्रसाद की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE