बिल्थरारोड (बलिया)। आदर्श नगर पंचायत बेल्थरारोड कार्यालय के निर्माण के लिए बुधवार को भूमि पूजन वैदिक मंत्रोचार के साथ किया गया.
नगर पंचायत चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्ता ने नारियल फोड़कर नये कार्यालय निर्माण हेतु भूमि पूजन किया. इस अवसर पर आयोजित समारोह में चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त ने नगर विकास के लिए प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि नया भवन बन जाने से नगर की जनता को काफी सुविधाएं मुहैया होगी. श्री गुप्ता ने बताया कि भवन का निर्माण तीन चरणों में किया जाएगा. इस मद में पहली किस्त 22 लाख रुपये अवमुक्त हो गया है.
चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि एमएलसी रवि शंकर सिंह पप्पू के सहयोग से नगर में पार्क और रबर रिंग रोड का निर्माण कराया जाएगा. यह पहला नगर पंचायत होगा, जहां रिंग रोड का निर्माण होगा. इस मौके पर सभासद सरदार महेंद्र सिंह, पुनीत गुप्ता, राममनोहर गांधी, पिक्की वर्मा, सुधीर मौर्य, अमजद खान आदि मौजूद रहे.