रसड़ा (बलिया) | नगर में मु0 साहब का जन्मदिन बारावफात बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान जलसा के साथ साथ जुलूस हाथी-घोड़े गाजे बाजे के साथ पूरे नगर में निकाला गया.
बारावफात पर बलिया लाइव की विशेष प्रस्तुति
- सहतवार में पुरानी मस्जिद पर नबी की याद में जलसा
- फूल माला पहनाकर किया स्वागत, सुखपुरा में भी निकला जुलूस
- नूरी जामा मस्जिद से निकाला गया बारावफात का जुलूस
नगर के हाज्जिन मस्जिद से जुलूस निकला जो उत्तरपट्टी, पुरानीकोट, जल्पास्थान, पुरानी मस्जिद, बजाजी मुहल्ला, मेरुराय का पूरा, ब्रम्हस्थान, सदरबाजार, मुन्सफी तिराहा, प्यारेलाल चौराहा, भगतसिंह तिराहा होते हुये पुनः हाज्जिन मस्जिद पर समाप्त हो गया. जुलूस के दौरान युवक इस्लामी झण्डे लेकर नारे तकरीर या रसूलल्लाह के नारे लगाते हुए नातिया कलाम भी पढ़े. रविवार की सायं पुरानीकोट मुहल्ला में जलसा का भी आयोजन किया गया. इसमें कारी उस्मान मौलाना करहानी शायर, इकबाल हाफिज आरिफ कारी, मुहम्मद कासिम, मु0 हाफिज आदि नातिया कलाम पेश किए. जुलूस में विधायक उमाशंकर सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि सतीश सिंह, जावेद बबलू, गुलजार अहमद, मु0 नईम, सरफराज बन्ने, मु0 अनवर उर्फ़ सोनू, मसूद आलम अंसारी, असरफ अली, जुम्मन, पिन्टू अंसारी, पिंकी सिंह, बबलू सिंह आदि प्रमुख उपस्थित रहे.