बैरिया, बलिया. बैरिया क्षेत्र के चक गिरधर मिल्की में महाराज बाबा की मठिया पर बुधवार को सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने 25 लाख की लागत से बनने वाले सत्संग भवन की आधारशिला रखी। सत्संग भवन ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा बनवाया जाएगा, इसके लिए धन पहुंच चुका है।
इस अवसर पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए सांसद ने कहा कि धन आ गया है, अब यह यहां के लोगों का दायित्व बनता है कि इस निर्माण पर दृष्टि रखें, मानक के अनुसार समयबद्ध इसका निर्माण कराया जाएगा, कहीं कोई कोताही हो तो इसे बताएं। इस अवसर पर ग्रामीणों ने रानीगंज बाजार से महाराज बाबा मठिया तक मार्ग तथा प्रकाश व्यवस्था की मांग की, जिस पर सांसद ने तुरंत मार्ग निर्माण व बैरिया नगर पंचायत द्वारा शीघ्र स्ट्रीट लाइट लगवाने की घोषणा नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि से कराई।
इस अवसर पर क्षेत्र के प्रसिद्ध भोजपुरी गीत गायक सुरेंद्र सिंह द्वारा फगुआ गीत का गायन प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू एवं विजय बहादुर सिंह, धर्मवीर उपाध्याय, रामप्रकाश सिंह, अमिताभ उपाध्याय, रत्नेश सिंह, अश्विनी ओझा, तेज नारायण मिश्र, शैलेश पासवान, रमाकांत पांडेय, महिमा सिंह आदि भाजपा पदाधिकारियों व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने सम्बन्धित किया। महाराज बाबा मठिया के सेवक सतीश दासजी महाराज की अध्यक्षता व प्रेम मिश्र के संचालन में सम्पन्न कार्यक्रम में जनता जनार्दन की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।