इलाहाबाद। बलिया के लोगों को एक और ट्रेन मिल गई है. बलिया के सांसद भरत सिंह ने शनिवार को इंदौर-गुवाहाटी ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर गुवाहाटी के लिए रवाना किया .
इंदौर-गुवाहाटी विशेष ट्रेन संख्या 09307 को सात जुलाई को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था. यह ट्रेन जब बलिया रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो सांसद भरत सिंह की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने ट्रेन का स्वागत किया.
गाड़ी संख्या 19305/19306 इन्दौर-गुवाहाटी वाया वाराणसी, गाजीपुर, छपरा साप्ताहिक एक्सप्रेस का संचालन 13 जुलाई से प्रत्येक वृहस्पतिवार को इन्दौर से एवं 16 जुलाई से प्रत्येक रविवार को गुवाहाटी से होगा. नियमित गाड़ी संख्या 19305 इन्दौर-गुवाहाटी वाया वाराणसी, गाजीपुर सिटी, छपरा इन्दौर से 14 बजे प्रस्थान कर देवास, उज्जैन, सुजालपुर, बैरागढ़, विदिशा, बीना, ललितपुर, झांसी, उरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी, वाराणसी, औड़िहार, गाजीपुर सिटी होते हुए बलिया 14.45 बजे पहुंचेगी.
यहां से छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, मानसी, नौगछिया, कटिहार, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, बीनागुड़ी, हासीमारा, अलीपुर द्वार, कोकराझार, न्यू बोगाईगांव, कामाख्या रुकते हुए तीसरे दिन गुवाहाटी 14.25 बजे पहुंचेगी. वापसी यात्रा में नियमित गाड़ी संख्या 19306 पूर्व के स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन बलिया से 01.45 बजे चलेगी और तीसरे दिन इन्दौर 07.10 बजे पहुंचेगी.